Pages

Friday 6 March 2015

सामान्य ज्ञान के सामान्य प्रतियोगिता परीक्षा संबंधी उपयोगी प्रश्न-

©®™सामान्य ज्ञान™®©
*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*
• मरुभूमि विकास कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया।→→→ 1977-78

• जवाहर रोजगार योजना किस वर्ष शुरू की गई।→→→ 1989
• राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम कब शुरू हुआ। →→→ 2006
• देश में पहला लौह इस्पात कारखाना कहां पर स्थापित किया गया।→→→ कुल्टी (पश्चिम बंगाल में 1874)
• भारत का रूर किस पठार को कहा जाता है। →→→ छोटानागपुर का पठार
• संविधान सभा की संचालन समिति का अध्यक्ष कौन था।→→→ डॉ. राजेंद्र प्रसाद
• कौनसी देशी रियासत थी जिसके प्रतिनिधि संविधान सभा में सम्मलित नहीं हुए थे। →→→ हैदराबाद
• नासिरूद्दीन महमूद ने बलबन को कौनसी उपाधि प्रदान की। →→→ उलूंग खां
• भारत का कौनसा शासक था जिसने बगदाद के खलीफा से सुल्तान पद की वैधानिक स्वीकृति प्राप्त की।→→→ इल्तुतमिश
सामान्य ज्ञान

• प्रधानमंत्रीयोंमें सबसे बड़ा कार्यकाल किनका रहा। →→→ जवाहर लाल नेहरू (16 वर्ष नौ माह 13 दिन)
• संविधान में उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है।→→→ अमेरिका के संविधान से
• राज्य सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है।→→→ 250
• लोक सभा में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य मनोनित होते हैं।→→→ दो
• राज्य सभा में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य मनोनित किये जाते हैं।→→→ 12
• मरुभूमि विकास कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया।→→→ 1977→→→78
• जवाहर रोजगार योजना किस वर्ष शुरू की गई।→→→ 1989
• राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम कब शुरू हुआ।→→→ 2006
• देश में पहला लौह इस्पात कारखान कहां पर स्थापित किया गया।→→→ कुल्टी (पश्चिम बंगाल में 1874)
• भारत का रूर किस पठार को कहा जाता है।→→→ छोटानागपुर का पठार

0 comments:

Post a Comment

आपके विचार आपके व्यवहार को दर्शाते हैं अतः कमेन्ट्स देते समय यह ध्यान रखे कि आपका व्यवहार मानवीय दिखाई दे