Pages

Friday 6 March 2015

उत्तर वैदिक काल

1.      उत्तर वैदिक कालखंड कब से कब तक था ? --------1000 ई.पू. से 600 ई.पू. तक
2.      उत्तर वैदिक काल के जानकारी के स्त्रोत क्या हैं ? ------यजुर्वेद, सामवेद तथा अथर्ववेद
3.      उत्तर वैदिक काल में आर्यों का विस्तार पूर्व तथा दक्षिण-पूर्व की ओर होने लगा था । आर्य पंजाब के कुरुक्षेत्र यानी गंगा-यमुना दोआब में फैल गए थे । आर्यों ने कबीलाई जीवन छोड़कर स्थायी जीवन व्यतीत करना शुरू कर दिया था । उत्तर वैदिक आर्य जिस विस्तृत क्षेत्र में रहते थे उसे आर्यावर्त का नाम दिया गया ।उत्तर वैदिक काल की विशेषता क्या है ? ---------चित्रित घूसर, मृदभाण्ड तथा लोहा
4.      किस उपनिषद में मनुष्य के जीवन को चार आश्रमों में बाटा गया है ? ----------छान्दोग्य उपनिषद
5.      मनुष्य के जीवन को किन चार आश्रमों में बांटा गया है ? --------ब्रह्मचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ तथा संन्यास ।
6.      नाटकों के मंचन को क्या कहा जाता था ? ---------शैलूष
7.      पांचाल राज्य किस चीज को लेकर विख्यात था ? -------------दार्शनिक राजाओं और तत्वज्ञानी ब्राह्मणों को लेकर
8.      वैदिक काल का सबसे बड़ा और ज्यादा लौह पुंज कहां मिला है ? ----------अतरंजीखेड़ा
9.      धनवान व्यक्ति को क्या कहा जाता था ? -----------इभ्य
10.  उत्तर वैदिक काल में किन सिक्कों का जिक्र मिलता है ? ---------निष्क, शतमान तता कृष्णल
11.  मिट्टी के एक विशेष प्रकार के बनाए बर्तन को क्या कहा जाता था ? ---------चित्रित धूसर मृदभाण्ड ( PAINTED GREY WARE-PWG)
12.  24 बैलों द्वारा खींचे जाने वाले हलों का उल्लेख कहां मिलता है ? ---------------काठक
13.  किस उपनिषद में अन्न को ब्रह्मा कहा गया है ? ----------तैत्तिरीय उपनिषद
14.  यजुर्वेद में हल को क्या नाम दिया गया है ? ----------सीर
15.  उत्तर वैदिक काल के महत्वपूर्ण देवता थे ? -------प्रजापतिदेवियों को भी देवकुल में जगह मिली । विष्णु को मनुष्य जाति के दुखों का अंत करने वाला माना गया ।
16.  शुद्रों के देवता के रुप कौन प्रचलित थे ?--------- पूषनऋग्वैदिक काल में पूषन पशुओं के देवता थे ।
17.  राज्याभिषेक का किस वेद में उल्लेख है ? -----अर्थवेद
18.  छोटे न्यायालय को क्या कहा जाता था ? --------ग्राम्य वादिन

19.  उत्तर वैदिक यज्ञ कौन-कौन से थे ? -------राजसूय, वाजपेय, अश्वमेघ, अग्निष्टोम 

0 comments:

Post a Comment

आपके विचार आपके व्यवहार को दर्शाते हैं अतः कमेन्ट्स देते समय यह ध्यान रखे कि आपका व्यवहार मानवीय दिखाई दे